donateplease
newsletter
newsletter
rishta online logo
rosemine
Bazme Adab
Google   Site  
Bookmark and Share 
Share on Facebook
 
Shri Nitish Kumar
Hon'ble Chief Minister of Bihar
 
E-Mail: cmbihar-bih@nic.in
Tel: 0612-2223886 (O)
0612-2224784 (O)
0612-2222079 (R)
 
Posted on: 05-03-2012  
 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी से भेंट की।
 

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को दिल्ली में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी से भेंट की। मुख्यमंत्री ने श्री मुखर्जी को बिहार से जुड़े आर्थिक मुद्दों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने वित्त मंत्री से यह अनुरोध किया कि बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान भी बिहार को बैकवर्ड रिजन्स ग्रांट फंड (बीआरजीएफ) के तहत विशेष सहायता जारी रखी जाये। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक रूप से बिहार के अविकसित रहने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीआरजीएफ के तहत उपलब्ध राशि ऊर्जा, सड़क व सिंचाई के क्षेत्र में आधारभूत संरचना के फासले को कुछ हद तक दुरुस्त करने में कारगर साबित हुई है। उन्होंने यह सुझाव दिया कि केंद्र व राज्य सरकार आधारभूत संरचना से जुड़ी बड़ी परियोजनाओं की पहचान कर उन पर काम करे। यह राज्य की जरूरत से संबंधित हो। मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री श्री मुखर्जी की इस बात को ले तारीफ भी की जिसके तहत केंद्र ने यह कहा है कि देश में दूसरी हरित क्रांति पूर्वी हिस्से से आयेगी। मुख्यमंत्री ने उन्हें यह बताया कि सरकार ने इसके लिए एक समेकित कृषि रोड मैप तैयार किया है। यह कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों, किसानों और जनप्रतिनिधियों के परामर्श के बाद तैयार हुआ है। मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री से यह अनुरोध किया कि कृषि क्षेत्र के लिए बिहार को अधिक वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जाये। यह भी बताया कि बिहार ने अपने को इंद्रधनुषी क्रांति पर केंद्रित किया हुआ है। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान बिहार में सभी क्षेत्रों में हो रही प्रगति पर प्रसन्नता जतायी। मिलती रहे बीआरजीएफ की सहायता

पटना, जागरण

 
You are Visitor Number : 2124