donateplease
newsletter
newsletter
rishta online logo
rosemine
Bazme Adab
Google   Site  
Bookmark and Share 
design_poetry
Share on Facebook
 
Dipti Mishra
 
Share to Aalmi Urdu Ghar
* भगवान *
भगवान

मेरे छोटे-से मकान के
छोटे-से कमरे की 
छोटी-सी अलमारी के 
छोटे-से खाने में 
शिव जी की एक नन्ही-सी "बटिया" है!
जिसके सामने रखा है -
एक छोटा-सा अगरबत्ती स्टैंड !
और 
रामचरित-मानस की एक प्रतिलिपि !!
बस !!!
मेरे घर में मेरे भगवान के लिए-
 मात्र इतना ही स्थान है !! 
क्योंकि मैं
एक बड़े शहर में रहती हूँ जहाँ-
घर छोटे,आदमी छोटे 
और दिल भी छोटे होते हैं !
मैं अपनें भगवान पर-
गंगाजल नहीं चढाती
इसलिए नहीं कि वो उपलब्ध नहीं 
वरन इसलिए कि मुझे -
उसकी शुद्धता पर विशवास नहीं रहा !
मैं अपनें भगवान पर फूल भी नहीं चढाती
क्योंकि -
अपनें हाथों से लगाए पोधों के फूल 
तोड़ने में मुझे दर्द होता है 
और 
दूसरों मांगने की मेरी आदत नहीं !
मैं अपने भगवान को -
न चन्दन लगाती हूँ ,न रोली,न अक्षत !
क्योंकि -
मेरे पास इस सब के लिए समय नहीं !
फिर भी -
फिर भी मेरा भगवान मुझसे रुष्ट नहीं होता 
क्योंकि वो 
"भगवान" है !
मैं नित्य प्रातः स्नान करके-
भगवान के आगे अगरबत्ती जलती हूँ 
मूक स्वर में मानस का पाठ करती हूँ 
और 
आँख मूँद कर वह सब कह जाती हूँ 
जिसे -
स्वप्न में भी किसी से कहने से डरती हूँ 
फिर 
चिंतामुक्त हो जाती हूँ !
कभी-कभी ऐसा भी होता है कि -
मैं अपने भगवान से रूठ जाती हूँ ,
महीनों पूजन नहीं करती !
मेरे भगवान पर 
धुल की परतें जम जाती हैं !
लेकिन फिर भी
 मेरा भगवान मुझसे रुष्ट नहीं होता 
हाँ रुष्ट नहीं होता 
क्योंकि वह "भगवान" है
फिर -
जब कभी मेरे दुखों की गगरी भर जाती है 
तब मुझे अपने भगवान की याद आती है !
मैं रोती हूँ ,गिडगिडाती हूँ
ओ रूठा ही नहीं ;
ऐसे भगवान को मानती हूँ 
यूँ ही क्रम चलता रहता है 
मेरा 
और 
मेरे भगवान का !!!!!!!!  


दीप्ती मिश्र
 
Comments


Login

You are Visitor Number : 737